धार:- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू के जंगल में लगी भीषण आग देखें तस्वीरें
धार जिले के समीप माण्डू वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लाल बंगला जंगल में चिड़ी घाट के समीप अज्ञात कारण से जंगल में आग लग गए गई जिसके बाद लोगो ने वन मंडल को सूचना दी वन मंडल की टीम ओर नगर परिषद माण्डू ने मिलकर आग पर काबू पाया।माण्डू रेंज के रेंजर से बात करने पर फोन बंद पाया गया वही नगर पंचायत सीएमओ श्री भामरे से बात करने पर उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंचाई वहीं पानी के टैंकर व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
इस तरह के जंगल की जलने की घटना काफी समय से होती आ रही है परंतु उक्त विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस जंगल को लाखों रुपए लगाकर सहेजा गया था हजारों पेड़ अनेक औषधियां इस जंगल मे मौजूद थी। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है वही जंगली जानवर जो कि आग से भयभीत है आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है वह वही लाखों रुपए से सहेजा गया यह वनपरिक्षेत्र कुछ ही क्षणों में जलकर खाक हो गया वही जीवन उपयोग की औषधियां भी जल कर समाप्त हो गई। 50 हेक्टेयर भूमि में 25 हेक्टेयर जंगल जल गया। वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद संतोष सिंगारे गोकुल जी पांडे शंकर पांडेय ने ग्रामीणों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया आग पर सर्वप्रथम काबू मिट्टी व झाड़ियों से पाया गया कुछ समय पश्चात टैंकर के माध्यम से भी आग बुझाई गई।