आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न
भारतीय जनता युवा मोर्चा धार नगर की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 4 जुलाई कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर स्थानीय भाजपा नगर कार्यालय पर चर्चा की गई। बैठक में वार्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को वार्ड की टीम को दशा निर्देश दिए। भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा युवा मोर्चा धार नगर अध्यक्ष देवेंद्र राव, बदल मालवीय गोल्डी चौहान मयंक अग्रवाल मनोज प्रजापत विशाल यादव राज मोरे कुलदीप आर्य डॉ. जमील शेख गौरव वैष्णव ऐश्वर्य राठौर लक्ष्मीनारायन नायक दीनू डोड केतन बोराडे अजय मोड़ चंदन गेहलोद अंकित कोहली मौजूद रहे। संचालन पराग भोसले ने किया और आभार महेश बोड़ाने द्वारा किया गया।